WhatsApp पर ये चार बातें बताती हैं कि आप हो गए हैं ब्लॉक्ड, कहीं आपके साथ तो नहीं हो रहा ऐसा

वॉट्सऐप पर ब्लॉक करने का फीचर तो मिलता है, लेकिन ब्लॉक्ड होने की जानकारी के लिए किसी तरह का फीचर नहीं मिलता है

ऐसे में वॉट्सऐप यूजर ऐप पर कुछ बातों का होना चेक कर सकता है। ये बातें वॉट्सऐप पर ब्लॉक्ड किए जाने को कन्फर्म करती हैं

अगर आपने चैटिंग ऐप वॉट्सऐप पर अपने किसी कॉन्टैक्ट को कोई मैसेज भेजा है 

जो लंबे समय से सिंगल चेक मार्क के साथ नजर आ रहा है तो यह ब्लॉक्ड होने का इशारा है

दरअसल, सिंगल चेक मार्क आपकी ओर से मैसेज सेंड होने को दिखाता है, जबकि डबल चेक मार्क मैसेज डिलीवर होने को दिखाता है

अगर आपको अपने किसी कॉन्टैक्ट का लास्ट सीन और ऑनलाइन आना कुछ समय पहले तक नजर आता था और अचानक यह नजर नहीं आ रहा है यह ब्लॉक्ड होने का इशारा होता है

अगर आपके किसी कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल पिक्चर कुछ समय पहले तक नजर आती थी और कुछ समय से यह ब्लैंक नजर आ रही है तो यह ब्लॉक्ड होने का इशारा होता है

वॉट्सऐप पर पहले किसी कॉन्टैक्ट को कॉल कर पा रहे थे और अब कॉल नहीं लग रहा है तो यह आपके ब्लॉक्ड होने का इशारा ही है