भारत में फ्रॉड के मामले लगातार तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 75 फीसदी से ज्यादा साइबर स्कैम के मामले दर्ज किए गए है.
अब, इन साइबर क्रिमिनल्स ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है और हाल ही में लॉन्च हुए आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) में मौजूद फॉल्ट के जरिए लोगों को टारगेट कर रहे हैं.
क्रिमिनल्स आधार कार्ड के लिए रजिस्टर्ड आपकी बायोमीट्रिक डिटेलस को एक्सेस करके आसानी से आपके सारे पैसे ट्रांसफर हो सकते हैं.
सबसे खराब बात है कि जो लोग AePS स्कैम में टारगेटेड हैं उन्हें अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकलने का कोई SMS तक नहीं मिलता.
फिंगरप्रिंट्स लेने के लिए सिलिकॉन थंब का इस्तेमाल किया जाता है. फिर इन्हें AePS का इस्तेमाल करके व्यक्त से पैसे आसानी से निकाला जा सकता है.
जानें अपनी आधार बायोमीट्रिक डिटेल्स को लॉक कैसे करें?
अपने आपको AePS स्कैम से बचाने के लिए जरूरी है कि आधार बायोमीट्रिक डिटेल्स को लॉक रखें.
UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके आधार डिटेल्स को लॉक किया जा सकता है. सभी आधारधारकों के लिए डिफॉल्ट सेटिंग्स में AePS हमेशा इनेबल रहता है.
बायोमीट्रिक डिटेल्स लॉक करने और AePS डिफॉल्ट सेटिंग्स को डिसेबल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ साइनअप करना होगा. फिर आधार डिटेल्स वेरिफाई करनी होंगी और फिर आपको बायोमीट्रिक डेटा लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा.
बता दें कि इस डेटा को लॉक करने का ऑप्शन हमेशा मौजूद रहता है. आप चाहें तो इसे लॉक करके अपने आधार नंबर को सिक्यॉर कर सकते हैं.
इससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन सर्विसेज के लिए आधार नंबर और OTP का इस्तेमाल नहीं कर सकता.