डिजिटल पेमेंट ने देश में लेन-देने के तरीके में क्रांति ला दी है
अब तक आप ATM कार्ड की मदद से पैसे निकाल रहे होंगे
लेकिन UPI ATM से पैसे निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं है, हालांकि अभी बहुत जगहों पर यह उपलब्ध नहीं है
UPI ATM की, जिसकी मदद से कैश विड्रॉ करने के लिए आपके पास अपना फोन होना चाहिए
पैसे निकालने के लिए किसी UPI ATM पर जाकर कार्ड लेस ट्रांजेक्शन पर क्लिक करना होगा
फिर स्क्रीन पर कई सारे अमाउंट्स में से किसी एक अमाउंट को सलेक्ट करना होगा
ऐसा करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक QR कोड दिखेगा, जिसे आपको में मौजूद किसी UPI ऐप से स्कैन करना होगा
UPI अकाउंट्स उपयोग करने वालों को अकाउंट सलेक्ट करने का भी ऑप्शन मिलेगा
इसके बाद आपको UPI PIN एंटर करना होगा
ऐसा करते ही आपके फोन पर ट्रांजेक्शन का एक मैसेज आएगा और UPI ATM से पैसे विड्रॉ हो जाएंगे