क्या है iPhone 15 Pro में दिया गया नया एक्शन बटन? कैसे करेगा ये काम? यहां सम
Apple iPhone 15 Pro दिखने में iPhone 14 Pro जैसा ही है. डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं एक नजर में दिखाई नहीं देता है.
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ट्रेडिशनल रिंग साइलेंट की जगह फोन के लेफ्ट साइड में नया एक्शन बटन मिलेगा.
बाय डिफॉल्ट ये एक्शन बटन साइलेंट और रिंग मोड के बीच टॉगल करेगा. दोनों इसके लिए आपको प्रेस कर होल्ड करना होगा.
जब तक आपको हैप्टिक फीडबैक फील न हो जाए.
सेटिंग में जाकर इस एक्शन बटन को कस्टमाइज भी जा सकेगा.
यानी कस्टमाइजेशन के जरिए ये तय किया जा सकेगा कि एक्शन बटन क्या करेगा.
फोन को साइलेंट करने के अलावा आप फोटो क्लिक करने के लिए कैमरा लॉन्च कर सकेंगे
इसी तरह ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए वॉयस मेमोज को ओपन किया जा सकेगा. साथ ही किसी एक्सेसिबिलिटी फीचर को लॉन्च भी किया जा सकेगा.
जब भी आप iPhone 15 Pro में एक्शन बटन को लॉन्च करेंगे आपको Dynamic Island में विजुअल फीडबैक दिखाई देगा.