हुंडई की नई इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV दे रही ये जोरदार फीचर्स, इस दिन होगी लांच

हुंडई ने साल 2023 में एसयूवी टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 को टक्कर देने वाली कैस्पर-बेस्ड एक्सटर माइक्रो एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. 

अब कंपनी एक किफायती एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है, जिसे हाल ही में यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

इस छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी को यूरोप में 2025 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाना है, जबकि इसे 2024 के अंत तक पेश किया जा सकता है. 

नई एंट्री-लेवल एसयूवी को भारत और चुनिंदा यूरोपीय देशों सहित कई उभरते बाजारों में पेश किए जाने की संभावना है. 

हालांकि, सबसे पहले इस छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी को यूरोप में 2025 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है.

इस कार में फ्रंट में एडिशनल लाइट्स थी, जिसे मौसम स्थिति को देखते हुए बेहतर विजिबिलिटी के लिए जोड़ा गया है. 

हैवी कैमोफ्लाज के बावजूद भी इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम की बैटरी साइड्स और रियर से दिख रही थी

इसके प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने की उम्मीद है, जिसपर ग्रैंड आई10, एक्सटर और कैस्पर आईसीई बनी हैं. 

इसमें दो बैटरी ऑप्शन पेश किए जाने की उम्मीद है. बड़ा बैटरी वर्जन सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है.

उम्मीद की जा रही है कि नई हुंडई एक्सटर बेस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025-26 में भारतीय बाजार में आ जाएगी.