Google का नया फीचर, चैट्स का किसी ने लिया स्क्रीनशॉट, तो तुरंत आएगा नोटिफिकेशन

चैट लीक के नाम जाने कितने ही मामले हमने सुने और देखे हैं. इस तरह के मामलों में कोई शख्स दूसरे यूजर से बातचीत की चैट्स को लीक कर देता है.

इस तरह के मामलों में चैट्स का स्क्रीनशॉट लिया जाता है. अब आपकी चैट्स का कोई स्क्रीनशॉट ले, तो इसका पता कैसे चलेगा. शायद ही आपको इसका कोई तरीका पता हो

गूगल इसे समझता है और इसी वजह से प्राइवेसी से जुड़ा ये फीचर एंड्रॉयड पर ऐड किया जा रहा है. हालांकि, ये फीचर सीधे एंड्रॉयड यूजर्स को नहीं दिया जाएगा

Google इस फीचर को API फॉर्म में रिलीज कर रहा है, जिसे ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट करना होगा. कुछ ऐप्स पर ऐसा फीचर पहले से मिलता है

इस फीचर के जुड़ने के बाद अगर कोई आपकी बातचीत का स्क्रीनशॉट लेता है, तो ऐसे में आपको एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा. ये नोटिफिकेशन बातएगा कि किसी ने स्क्रीनशॉट लिया है.

ऐसा फ़ीचर इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक मैसेंजर और स्नैपचैट पर पहले से है. फ़िलहाल मैसेंजर में सीक्रेट चैट में ये फ़ीचर मिलता है. 

ऐसे ही इंस्टाग्राम के चैट में स्वाइप अप करके ये फ़ीचर एनेबल किया जाता है

स्नैपचैट में ये फ़ीचर डिफ़ॉल्ट है. Android 14 के साथ जो API सपोर्ट है उसे कोई भी ऐप यूज कर सकता है. 

ऐसे में उस कंपनी के रिसोर्सेज़ भी बचेंगे और स्क्रीनशॉट डिटेक्शन सिस्टम भी एनेबल किया जा सकेगा.