पैसा डबल करने के लिए निवेश करना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीके
देश और दुनिया में महंगाई तेजी से बढ़ रही है. दुनिया के कई देशों में वार चल रहा है. ऐसे में अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए सही निवेश एक अच्छा ऑप्शन है.
अगर आप चाहते हैं कि कम रिस्क के साथ पैसे को तेजी से बनाया जाए तो आज आपकी चाहत पूरी हो सकती है.
आज के समय में एक्सपर्ट भी कम रिस्क के साथ लार्ज कैप फंड में निवेश करने को बोल रहे हैं. इसमें अन्य फंड की तुलना में रिस्क भी कम रहता है.
आज के समय में छोटे से लेकर बड़े निवेशक अपनी कमाई का कुछ हिस्सा म्यूचुअल फंड में लगा रहे हैं.
लेकिन उसमें आपको रिस्क कम लेना पड़ता है. आप किसी भी FD या RD के तुलना में अधिक मुनाफा बना सकते हैं.
आप इन फंड्स में निवेश कर किसी भी FD की तुलना में दोगुना रिटर्न बना सकते हैं. अभी तक के आंकड़ें बताते हैं कि म्यूचुअल फंड से 15% का औसत रिटर्न मिलता है.
आइए आपको कुछ अच्छे म्यूचुअल फंड के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में आप रिसर्च कर निवेश की योजना बना सकते हैं.
अलग-अलग इन्वेस्टमेंट ऐप पर इन पांच म्यूचुअल फंड्स का बेहतर रिटर्न दिखाया गया है.
उस आधार पर इसे आपको बताया जा रहा है, जिसमें एचडीएफसी लार्ज और मिड-कैप फंड, मोतीलाल ओसवाल लार्ज और मिड-कैप फंड और बंधन कोर इक्विटी फंड हैं.