अगर आप भी ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो इससे जुड़े नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है. आज हम आपको एक नए नियम के बारे में बता रहे हैं.
रेलवे के नए नियमों के अनुसार, अब जब आप ट्रेन में अपनी सीट पर 10 मिनट की देरी से पहुंचते हैं, तो आपको मुश्किल हो सकती है.
अब ट्रेन टिकट एग्रीगेटर (TTE) आपकी सीट को ऑक्युपाईड मार्क करने के लिए सिर्फ 10 मिनट का ही इंतजार करेगा.
ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार लोग एक-दो स्टेशन के बाद भी सीट पर पहुंचते थे.
ऐसे में TTE को पता नहीं चल पाता था कि कौन सी सीट खाली है. इसीलिए अब TTE यात्री को सिर्फ 10 मिनट का ही समय ही देगा.
बता दें, अब चेकिंग स्टाफ हैंड हेल्ड टर्मिनल के जरिए टिकट की जांच करते हैं, जिससे यात्री के आगमन या अगमन की जानकारी मिलती है.
पहले ये फॉर्मेलिटी कागजों पर होती थी. लेकिन, अब ऑनलाइन होने के चलते यात्री के न होने पर सीट को अन-रिजर्व्ड कर दिया जाएगा.
नए रेलवे नियमों के अनुसार, अब जिस स्टेशन से यात्री को यात्रा करनी है, वह उसी स्टेशन पर ही ट्रेन में चढ़ना होगा और अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.
वैसे ही, अगर कोई बोर्डिंग स्टेशन के 10 मिनट बाद भी सीट पर नहीं मिलता है, तो TTE एब्सेंट मार्क कर देगा। इसलिए आपको ध्यान देना होगा कि जहां सीट है, वहां समय पर पहुंचना है.