क्या है Independence Day 2023 की थीम, जानें आज़ादी का महत्व

15 अगस्त 1947 यह वो ऐतिहासिक दिन है जिस दिन हिंदुस्तान ने अपना पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया

इस आजादी को पाने के लिए न जाने कितने लोगों ने अपनी जिंदगी की कुर्बानी दी, जानें गवांई

इस बार हम भारतीय अपना 76वां आजादी का जश्न मना रहा है और इस साल Independence Day Of India की थीम ‘राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम' रखी गई है

जिसके अनुसार हम भारतीयों को एकजुट होकर राष्ट्र को सर्वोपरी रखते हुए आगे बढ़ना है

आजादी के इस जश्न पर हर घर तिरंगा का दूसरा संस्करण भी शुरू किया गया है

वहीं स्वत्रंता दिवस से पहले “मेरी माटी मेरा देश” अभियान भी शुरू किया जाएगा, जिसमें देश के लिए कुर्बान हुए शहीदों को सम्मानित किया जाएगा

यह अभियान 9 अगस्त से शुरू होकर स्वत्रंता दिवस पर समाप्त होगा

इस अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें कलशों में शहीदों के गावों की मिट्टी और पौधे दिल्ली लाए जाएंगें