ये टावर सियाचिन वॉरियर्स ने BSNL की मदद से 6 अक्टूबर को इंस्टॉल किया है. इसकी मदद से जवानों को मोबाइल कनेक्टिविटी मिल सकेगी
यह हमारी अशांत दुनिया में एक छोटी सी घटना है, लेकिन सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में हर दिन अपनी जान की बाजी लगाने वाले जवानों के लिए यह डिवाइस विक्रम लैंडर जितना अहम है!
सियाचिन में इंस्टॉल किए गए पहले मोबाइल टावर की ये तस्वीरें देवुसिंह ने शेयर की है. बता दें कि सियाचिन दुनिया की सबसे ऊंची बैटलफील्ड है.
सियाचिन ग्लेशियर काराकोरम रेंज का सबसे लंबा ग्लेशियर है. यह 75 Km लंबा है. और, बड़ी बात यह भारत-पाक नियंत्रण रेखा के पास स्थित है.
सियाचीन के एक तरफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर तो दूसरी तरफ अक्साई चिन है, जिस पर चीन का अवैध कब्जा है.