कभी सोचा है ट्रेन में आमतौर पर बीच में क्यों लगाए जाते हैं AC कोच? जानें

भारतीय रेलवे नेटवर्क की गिनती दुनिया के बड़े रेल नेटवर्कों में की जाती है. इंडियन रेलवे देश के सीमांत इलाकों को बड़े-बड़े महानगरों से जोड़ने का काम करती है. 

भारतीय रेलवे ज्यादा सुगम और सुरक्षित माध्यम है. इसी वजह से देश में रोजाना करोड़ों लोग इससे सफर करते हैं. 

वहीं भारतीय रेलवे से जुड़ी कई बातें ऐसी है जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

क्या आपको पता है कि भारतीय ट्रेनों में AC कोच हमेशा बीच में ही क्यों लगाए जाते हैं?

भारतीय ट्रेनों में इंजन के बाद जनरल कोच लगे होते हैं. उसके बाद स्लीपर और बीच में AC कोच लगे होते हैं. इसके बाद दोबारा स्लीपर कोच और उसके जनरल डिब्बे लगते हैं. 

ऐसे में चलिए हम जानते हैं कि आखिर ट्रेन में AC कोच बीच में क्यों लगाए जाते हैं? 

विशेषज्ञों के अनुसार, AC कोच के बीच में होने से यात्रियों को कम भीड़ का सामना करना पड़ता है और स्टेशन में एंट्री-एग्जिट बीच में होने से ट्रेन तक पहुंचने में समय कम लगता है. 

वहीं दूसरी वजह स्टेशन में एंट्री और एग्जिट गेट आमतौर पर बीच में होते हैं. ऐसे में AC कोच के यात्रियों को ट्रेन से उतरने के बाद इन दरवाजों तक पहुंचने में बहुत टाइम नहीं लगता. वह बगैर भीड़ से टकराए बाहर निकल जाते हैं. 

जनरल डिब्बों में बहुत अधिक भीड़ होती है. इसलिए इन्हें शुरू और अंत कर दिया जाता है. ताकि ये भीड़ आगे और पीछे की ओर बंट जाए.