Google Play Store के बीत गए दिन! फोन पे लाने वाला है नया ऐप स्टोर Indus

गूगल प्ले स्टोर की मोनोपॉली अब खत्म होने वाली है, क्योंकि फोनपे भारतीय यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया ऐप स्टोर लॉन्च करने जा रहा है.

अभी तक एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐप डाउनलोड करने के लिए विश्वसनीय गूगल प्ले स्टोर है

इसी बात का सबसे ज्यादा फायदा गूगल प्ले स्टोर ले रहा है.

वह अपने प्लेटफॉर्म पर ऐप लिस्ट करने की मनमानी फीस वसूलता है, जिसकी शिकायत कई बार ऐप्स कंपनियों के द्वारा की गई है.

इन्हीं शिकायतों का फायदा उठाने के लिए फोनपे ने नए एंड्रॉयड ऐप्स स्टोर Indus का ऐलान कर दिया है

इस ऐप स्टोर पर आपको वो सभी ऐप्स डाउनलोड करने के लिए मिलेंगे

फोनपे के Indus ऐप स्टोर की खासियत की बात करें तो ये ऐप स्टोर करीब 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा.

इस ऐप स्टोर में पहले एक साल के लिए सभी ऐप्स की लिस्टिंग बिलकुल फ्री होगी.

वहीं Indus ऐप स्टोर के अनुसार उनके इस प्लेटफॉर्म पर ड्रीम 11, नजारा टेक्नोलॉजी, A23, एमपीएल, जंगली, रमी, ताज रमी, रमी पैशन, रमीकल्चर, रमी टाइम और कार्ड बाजी को लिस्ट कर दिया गया है.