महंगा आईफोन बनाने में असल खर्च सिर्फ इतना, जानकर पकड़ लेंगे सिर!
आईफोन को दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन में शुमार किया जाता है, क्योंकि इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है
सितंबर में एपल ने आईफोन 15 सीरीज को भी लॉन्च किया है, जो अब कंपनी की सबसे महंगी सीरीज है
लेटेस्ट सीरीज के तहत चार मॉडल- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च हुए हैं
Nikkei की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 14 की तुलना में आईफोन 15 बनाना थोड़ा महंगा हुआ है
आईफोन 15 की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट 423 डॉलर (लगभग ₹35,200), जबकि अमेरिका में स्टार्टिंग कीमत 799 डॉलर (लगभग ₹66,500) है.
आईफोन 15 प्लस बनाने में लागत 442 डॉलर (करीब ₹36,800) और कीमत 899 डॉलर (करीब ₹74,800) से शुरू है.
आईफोन 15 प्रो बनाने का खर्च 523 डॉलर (लगभग ₹43,500), वहीं यूएस मार्केट में शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग ₹83,000) है.
आईफोन 15 प्रो मैक्स बनाने में 558 डॉलर (करीब ₹46,447) का खर्च आता है
जबकि यूएस में इसका स्टार्टिंग प्राइस 1,199 डॉलर (करीब ₹99,800) है