भारत में Jio और Oneweb जल्द आपको देगी सैटेलाइट इंटरनेट, कब से मिलने लगेगा कनेक्शन?
भारत में सैटलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने के लिए लाइसेंस मिल चुका है.
एंड यूजर तक सैटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी डिलीवर करने के लिए जरूरी है.
आईएसपी लाइसेंस जीएमपीसीएस यानी ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन सेटेलाइट से अलग है.
जो भी कंपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रदान करना चाहती है उसे सबसे पहले जीएमपीसीएस लाइसेंस हासिल करना पड़ता है.
जियो और वन वेब को पहले ही GMPCS लाइसेंस मिल चुका था
अब आईएसपी लाइसेंस मिलने के बाद दोनों कंपनियां भारत में सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस की शुरूआत जल्द कर सकती हैं.
सर्विस शुरू करने से पहले दोनों कंपनियों को सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन परस्पष्टता की आवश्यकता है.
DOT ने बुधवार को वनवेब को ISP A (राष्ट्रीय क्षेत्र) के साथ-साथ VSAT (वेरी स्मॉल एपर्चर टर्मिनल) लाइसेंस आवंटित किया.
अधिकारियों ने बताया कि Jio सैटेलाइट को पिछले महीने ISP लाइसेंस मिला चुका है.