जियो सिनेमा और हॉटस्टार का होगा मर्जर, OTT सेक्टर में होगी क्रांति
रिलायंस जियो अमेरिकी कंपनी डिज्नी कॉपोरेशन से मर्जर को लेकर बातचीत कर रहा है.
अगर यह डील पूरी हो जाती है, तो मीडिया से लेकर ओटीटी जगत में रिलायंस की एक धाक बढ़ जाएगी.
रिलायंस इस डील में 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ होगा, और 49 फीसदी शेयर डिज्नी के पास रह जाएगी.
रिलायंस और डिज्नी के बीच जारी इस डील में 1.5 बिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट हो सकता है.
जानकारी के मुताबिक इस डील में वॉल्ट डिज्नी की बातचीत में शामिल प्रमुख इस डील में जस्टिन वारब्रुक बातचीत में इनवॉल्व हैं.
इसके अलावा भारत प्रमुख के माधवन और सलाहकार सहायता प्रदान करने वाला द राइन ग्रुप शामिल हैं.
उम्मीद की जा रही थी कि जनवरी के अंत में मर्जर की घोषणा हो सकती है.
Viacom 18 और स्टार इंडिया के मुनाफे में गिरावट आई है, जो कि कंपनी के लिए झटका है.