जानिए कौन है दिल्ली के कनॉट प्लेस का मालिक, जिनकी कमाई हैं करोड़ों

कनॉट प्लेस (Connaught Place) यानी सीपी को दिल्ली का दिल कहा जाता है. यहां सारी वर्ल्ड क्लास सुविधा मौजूद हैं.

30 हेक्टेयर में फैले कनॉट प्लेस को खरीदारों के लिए स्वर्ग कहा जाता है. क्योंकि बहुत सस्ते में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मिल जाते हैं

CP के बारे में कई ऐसे फैक्ट्स हैं जिसके बारे में ज्यादातर लोग अंजान होंगे.

दुनिया की सबसे महंगी जगहों में से एक कनॉट प्लेस का सबसे बड़ा दिलचस्प फैक्ट तो यह कि इसका मालिक कौन है?

कनॉट प्लेस में कई मालिक हैं. संपत्‍ति के हिसाब से देखें तो भारत सरकार इस जगह की असली माल‍िक है

पुराने दिल्ली किराया नियंत्रण अधिनियम, 1958 के तहत सीपी में कई संपत्तियों का मासिक किराया 3,500 रुपये से कम है.

पुराने किराएदार स्टारबक्स, पिज्जा हट, वेयरहाउस कैफे और बैंकों को दफ्तर देककर हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं.

किराया नियंत्रण अधिनियम के तहत इन पुराने किराएदारों को निकाला नहीं जा सकता है.

इन्होंने भारत की आजादी से पहले इन संपत्तियों पर कब्जा जमा रखा है. संपत्ति के मालिकों को पुराने किराए के हिसाब से ना के बराबर किराये की आय होती है.