Krafton ने पेश किया ये अनोखा गेम, भारतीय थीम पर बेस्ड होगा Garuda Saga

Krafton India ने BGMI के बाद Garuda Saga नाम के गेम का ऐलान है, जिसका प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.  

इस गेम को आप iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर खेल सकते हैं. इसमें यूजर्स को एंडवेंचर गेमिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा. 

अगर आप इसे प्री-रजिस्टर करते हैं, तो आपको कुछ खास बेनिफिट्स भी मिलेंगे. ये बेनिफिट्स भारतीय यूजर्स को ही मिल रहे हैं.

इस गेम में यूजर्स को कई सारे प्लॉट्स देखने को मिलेंगे. प्लेयर्स को इसमें गरुड़ का रोल निभाना होगा, जो राजा Allu को 'नरक' की गहराइयों के निकलने में मदद करेगा. 

इस गेम में कुल 19 चैप्टर हैं. सभी चैप्टर्स में 15 मल्टी-वेव लेवल हैं. गरुड़ के पास केवल उसके तीर और धनुष हैं, जिसके बल पर उसे अपने दुश्मनों को हराना होगा.

गेम में आगे बढ़ने के साथ ही गरुड़ को अपनी पावर और स्किल को बेहतर करना होगा, जिससे वो आने वाली चुनौतियों का सामना कर सके. 

Krafton India की मानें, तो Garuda Saga में यूजर्स को बेहतरीन ग्राफिक्स और गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. 

इस गेम को हार्डकोर और कैजुअल दोनों तरह के गेमर्स एंजॉय कर सकते हैं. इस गेम को आप गूगल प्ले स्टोर और Apple App Store दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं.