Redmi और Realme की बादशाहत खत्म करेगा ये भारतीय स्मार्टफोन
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में चीनी कंपनियों शाओमी, रियलमी और रेडमी का बड़ा मार्केट शेयर है.
अब चीनी कंपनियों को झटका देने के लिए लावा ने भारतीय मार्केट ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है, जिसके बारे हम आपको बताते हैं.
खास बात यह है कि फोन 15,000 रुपये की रेंज में आता है जिसका नाम लावा स्टॉर्म 5जी है.
Lava Storm 5G फोन में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेसिटी चिपसेट के साथ 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज भी दी है
इस फोन की कपैसिटी को आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. Lava Storm 5G फोन एंड्रॉयड 14 OS पर रन करेगा
इस फोन की कपैसिटी को आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. Lava Storm 5G फोन एंड्रॉयड 14 OS पर रन करेगा
फोन में आपको दो साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट्स मिलते रहेंगे, जिससे आपका फोन सिक्योर रहेगा.
Lava Storm 5G के बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5000mAh की ली-पॉलीमर बैटरी मिलेगी और ये 33W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी.
Lava Storm 5G फोन में 6.4 इंच की FHD+ 2.5 कर्व्ड डिस्प्ले 120HZ के रिफ्रेश रेट और 1080×2460 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिलेगी.