LIC का जीवन साथी स्कीम कर देगा मालामाल, जानें क्या है योजना
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी की पत्नी ने चुनाव आयोग को सौंपे अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी साझा की थी.
हलफनामे में बताया गया कि तेलंगाना सीएम की पत्नी ने 5 लाख रुपये का एलआईसी जीवन बीमा प्लान लिया है.
अगर सीएम की पत्नी ने ये प्लान ली हैं तो क्या ये वाकई एलआईसी की बेस्ट प्लान है?
तो आज हम इस प्लान के बारे में जानेंगे कि अगर यह सबसे बेस्ट है तो क्या लेने लायक है?
पहले जान लेते हैं कि ये जीवनसाथी प्लान क्या है? इस प्लान में पत्नी और पति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
जीवनसाथी प्लान के प्रीमियम में दोनों को अलग-अलग मैच्योरिटी मिलती है. वहीं, अगर दोनों में से एक के न रहने पर दूसरे को प्रीमियम नहीं भरना होता है.
इसमें सबसे खास बात यह है कि पॉलिसी के अंत में दो मैच्योरिटी भी मिलती हैं. अगर दोनों में से एक भी नहीं है तो एलआईसी एकमुश्त रकम देती है.
इस प्लान में दोनों में से एक कोई नहीं होता है तो एलआईसी 5 लाख रुपये का भूगतान करता है. साथ ही भविष्य के सारे प्रीमियम माफ कर देता है.
एलआईसी हर साल दूसरे जीवनसाथी को लगभग 50 रुपये का अमाउंट देती है. बता दें कि ये प्लान खरीदते समय प्रीमियम पर निर्भर करता है.
अगर आप इस प्लान को लेने के लिए सोच रहे हैं तो 18 साल के लिए भी ले सकते हैं.