Delhi Metro की तरह जापान की मेट्रो में भी ठूंसकर भरे जाते हैं लोग, स्टाफ परेशान
जापान के दुनिया के सबसे उन्नत देशों में से एक माना जाता है, जहां की टेक्नोलॉजी लोगों को अचंभित कर देती है.
कई ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में आमतौर पर लोगों ने सोचा तक नहीं होता है, लेकिन जापान में लोग वैसी चीजों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ जाते हैं.
माना जाता है कि यहां की बस और ट्रेनों में भारत की तरह भारी भीड़ देखने को नहीं मिलती, पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
यहां मेट्रो में भयंकर भीड़ देख कर लोगों को दिल्ली मेट्रो की याद आ गई है.
मेट्रो के बाकी दरवाजे बंद हो गए हैं, लेकिन एक दरवाजा बंद ही नहीं हो रहा है, क्योंकि वहां जरूरत से ज्यादा लोग मेट्रो के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे होते हैं.
ऐसे में मेट्रो कर्मचारी लोगों को आगे धकेलने की कोशिश करते हैं, ताकि किसी तरह मेट्रो का दरवाजा बंद हो जाएं.
आप देख सकते हैं कि मेट्रो कर्मचारी कैसे दरवाजे पर से लोगों को अंदर धकेल रहे हैं.
इस दौरान वह यात्रियों को समझा भी रहे होते हैं कि आप लोग अगली मेट्रो पकड़ लें, क्योंकि इसमें भीड़ ज्यादा हो गई है.
वहीं, लोगों ने वीडियो देखने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.