लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली की सातों सीटों पर छठे चरण यानि 25 मई को वोटिंग होने वाली है.

इसे लेकर में दिल्ली मेट्रो ने भी अपडेट जारी करके बताया कि मतदान के दिन मेट्रो किस समय शुरू होगी और आखिरी मेट्रो कब मिलेगी.

DMRC के मुताबिक, 25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 04:00 बजे से शुरू होंगी जिससे कि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी सुविधा का लाभ उठा सकें.

दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 06:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. फिर सुबह 6:00 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी.

इसी तरह दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) की बसों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. 

मैनेजमेंट ने 25 मई यानि वोटिंग वाले दिन 35 रूटों पर सुबह 4 बजे बसों को चलाने का फैसला किया है.

DTC की तरफ से जानकारी दी गई है कि टीकरी बॉर्डर से पंजाबी बाग, आजादपुर से कुतुबगढ़, आजादपुर से औचंदी बॉर्डर, लोनी गोल चक्कर से शिवाजी स्टेडियम, आनंद विहार से उत्तम नगर तक 

वहीं मयूर विहार फेज तीन से धौला कुआं, छतरपुर मेट्रो स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, लामपुर बॉर्ड से  आजादपुर, लोनी गोलचक्कर से शिवाजी स्टेडियम, दहिसरा बॉर्डर से मोरी गेट तक 

इसके साथ नोएडा सेक्टर-34 से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बस सेवा सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी.

इन सभी रूटों के अलावा जहांगीरपुरी से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, अवंतिका से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, बदरपुर से आनंद विहार आईएसबीटी, महरौली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, उत्तम नगर से मोरी गेट, 

दिल्ली में वोटिंग वाले दिन बदरपुर बॉर्डर से शाहबाद मोहम्मद पुर, आया नगर से बदरपुर बॉर्डर, कापसहेड़ा बॉर्डर से मोरी गेट, नानकहेड़ी बॉर्डर से तिलक नगर समेत कुछ अन्य रूटों पर भी सुबह चार बजे से डीटीसी की बस सेवा शुरू हो जाएंगी.