Ertiga...Innova से ज्यादा पॉपुलर हुई ये 7- सीटर  कार, कीमत बस 5.27 लाख

ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी और बेहतर स्पेस वाली कारों के मामले में MPV सेग्मेंट सबसे ज्यादा टॉप क्लास में माना जाता है.

साल 2023 में देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार ने इन दिग्गजों को भी बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है और देश की बेस्ट सेलिंग MPV बनी है. 

यहां हम आपको सेगमेंट में जल्द ही बाजार में आने वाली मारुति 7-सीटर एसयूवी और मिनी एमपीवी के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.

Maruti Eeco की, महज 5.27 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली ये कार 5-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में आती है.

मारुति इको के कुल 1,36,010 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि साल 2022 में बेचे गए 1,25,074 यूनिट्स के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा है.

वहीं दूसरी बेस्ट सेलिंग एमपीवी के तौर पर Maruti Ertiga ने कब्जा जमाया है, कंपनी ने इसके कुल 1,29,968 यूनिट्स की बिक्री की है.

Toyota Innova रही है, इस एमपीवी ने साल 2023 में पूरे 49% की ग्रोथ के साथ 84,073 यूनिटस की बिक्री दर्ज की है.है. 

Maruti Eeco कुल 13 वेरिएंट्स के साथ 5-सीटर एवं 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है, इसमें कॉर्गो्, एंबुलेंस और टूअर वेरिएंट भी शामिल है.

मारुति इको अपने सेग्मेंट में 94 प्रतिशत का मार्केट शेयर करती है. किफायती फैमिली कार से लेकर डिलीवरी वैन तक, हर मामले में ये कार मशहूर है.