दिल्ली-NCR के इन  नए रूट पर चलेगी मेट्रो, बनेंगे 8 स्टेशन

मेट्रो से नोएडा और दिल्ली की ओर सफर करने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली रेलवे मेट्रो की तरफ से अच्छी खबर है.

एक्वा लाइन पर 8 नए स्टेशन बनाए जाएंगे. एक्वा लाइन पर जोड़ा गया नया रूट  नोएडा सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन तक लगभग 11.56 किमी का होगा.

इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली-एनसीआर जाने में आसानी होगी.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी)  के मुताबिक, यह प्रोजक्ट लगभग 2254.35 करोड़ का होगा.

एक्वा लाइन पर बनने वाला ये नया रूट नोएडा सेक्टर-142 से नोएडा के बोटेनिकल गार्डन तक जोड़ा जाएगा.

इस रूट पर, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर-93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज नए स्टेशन बनेंगे.

इस प्रस्ताव को एनएमआरसी की ओर से नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मंजूरी के लिए डीपीआर भेजी जाएगी. 

यहां से मंजूरी के बाद इसे यूपी और केंद्र सरकार से मंजूर कराना होगा.

डीमआरसी के मुताबिक, इस नए रूट को बनने में लगभग 5 वर्ष का समय लगेगा.