ChatGPT को टक्कर देगा Microsoft AI App, जानें क्या होगा खास
AI के सेक्टर में कॉम्पिटीशन बढ़ रहा है. OpenAI के चैटजीपीटी ने मार्केट में काफी धाक जमाई है.
अब चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट का एक खास एआई ऐप लॉन्च किया है.
माइक्रोसॉफ्ट के AI मोबाइल ऐप को कोपायलट नाम दिया गया है. यह ऐप OpenAI के ChatGPT की तरह ही है.
इसे एंड्रॉयड के लिए पेश कर दिया गया था लेकिन अब यह ऐपल डिवाइस के लिए भी आ गया है.
कोपायलट ऐप को पहले बिंग चैट के नाम से जाना जाता था. माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ अपडेट के साथ ऐप का नाम बदल दिया है.
माइक्रोसॉफ्ट का AI ऐप कोपायलट चैट असिस्टेंट की तरह काम करता है.
OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मॉडलों- GPT-4 और DALL·E 3 की क्षमताओं का इस्तेमाल किया गया है.
माइक्रोसॉफ्ट के इस ऐप को फीचर्स के चलते चैटजीपीटी से ज्यादा बेहतर माना जा रहा है.