Mukesh Ambani का बड़ा दिल, 5G सर्विस आने के बाद भी नहीं बढ़ेगा आपका मोबाइल बिल
5जी सर्विस रोलआउट होने के बाद जहां एक ओर हर कंपनी टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी का प्लान कर रही है
तो वहीं दूसरी तरफ मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो कुछ और ही सोच रही है.
Reliance Jio का फिलहाल 5जी सर्विस रोलआउट करने के बाद अभी टैरिफ बढ़ाने का कोई भी प्लान नहीं है.
कंपनी240 का लक्ष्य, लोगों तक अर्फोडेबल कीमत में सर्विस को पहुंचाना है.
अब भी 240 मिलियन (लगभग 24 करोड़) से ज्यादा यूजर्स 2जी नेटवर्क पर हैं जिन्हें कंपनी 5जी नेटवर्क पर स्विच करने का प्लान कर रही है.
जियो ने ग्राहकों के लिए सस्ते 4G फीचर फोन भी लॉन्च किए हैं जो लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं.
JioBharat K1 Karbonn (999 रुपये) के बाद Jiophone Prima 4G (2599 रुपये) को उतारा है
दोनों ही मॉडल्स के जरिए आप यूपीआई पेमेंट जैसी सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को नेटवर्क के साथ जोड़ना है