आते ही मोदी सरकार ने की थी इस योजना की शुरुआत, पैसे लगाने वाले हुए मालामाल!
आरबीआई द्वारा सोने में निवेश स्कीम की शुरुआत की गई थी. यह स्कीम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के नाम से शुरू की गई थी
जो बाजार से कम कीमत में सोने में निवेश का मौका देती है. इस स्कीम के तहत सालाना 2.75% का रिटर्न फिक्स्ड है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत मैच्योरिटी अवधि 8 साल की है. 30 नवंबर को इसकी पहली किस्त मैच्योर हो गई थी.
इसने आठ साल के दौरान 12.9 फीसदी का ब्याज दिया है.
SGB की पहली किस्त ने 12.9% सालाना रिटर्न दिया है, जिसमें 2.75% सालाना का निश्चित ब्याज भुगतान भी शामिल है.
2015 में इस स्कीम के तहत 2,684 रुपये प्रति ग्राम की कीमत पर सोने में निवेश का मौका दिया गया था.
वहीं मैच्योरिटी पर एक ग्राम की कीमत 6,132 रुपये हो गई है. RBI डाटा के मुताबिक, पहली किस्त से 245 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.
इसी अवधि के दौरान Nifty50 का रिटर्न 12 फीसदी रहा है, जबकि लार्ज कैप म्यूचुअल फंड ने एवरेज 13 फीसदी का रिटर्न पेश किया है.
ऐसे में अगर आपने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश किया होता तो आज आपको इन दोनों निवेश योजनाओं से ज्यादा रकम मिलती.