चुटकियों में ऐसे करें महिला सम्मान योजना में रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे 1 हजार रुपये

4 मार्च 2024 को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एलान किया कि वे हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपये देंगे. 

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' का ऐलान किया है. 

"मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना" के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 से दिल्ली की हर 18 से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे.    

अगर आप दिल्ली की रहने वाली हैं और आपके पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड है तभी आप 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' योजना का लाभ ले सकती हैं. 

सरकार ने 2024-25 से महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण को ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के लिए 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

अगर आप दिल्ली के किसी सरकारी संस्था में काम करती हैं या आप किसी भी तरह का टैक्स भरती हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. 

इसके अलावा अगर आप दिल्ली सरकार के अंतर्गत किसी पेंशन का लाभ ले रही हैं तो भी आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

इस योजना के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहती हैं तो आपके पास वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट डीटेल्स होने चाहिए.

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हो जाएगी.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा-इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को सेल्फ डेक्लेरेशन लेटर देना होगा. 

जिसमें ये साफ लिखना होगा कि वे किसी भी तरह का टैक्स नहीं देती और वे एक सरकारी कर्मचारी नहीं हैं. इस योजना से करीब 45 से 50 लाख महिलाओं को फायदा होगा.