कंपनी को मिले बड़े ऑर्डर से होगी निवेशकों की बल्ले-बल्ले, रॉकेट बनेगा स्टॉक!
शेयर मार्केट में एक कंपनी निवेशकों का फायदा कराने वाली है जिसके बारे में आपको जान लेना चाहिए.
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयर जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर में शुक्रवार को तूफानी तेजी से देखने को मिला है.
इसकी वजह यह है क्योंकि सहायक कंपनी को 1026 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
जीनस पावर के शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया.
शेयर का परफॉर्मेंस देखें तो साल 2023 में शेयर में 177 प्रतिशत का हाईक मिला है.
52 हफ्ते का न्यूनतम लेवल 78.10 रुपये था जबकि 290 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच चुका है.
कंपनी के परफॉर्मेंस के बात करें तो दूसरी तिमाही में 49.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
वित्त वर्ष 2023 में प्रॉफिट 35 करोड़ रुपये हो गया है जो कि 2022 में 21.8 करोड़ रुपये था.