Transparent Laptop: lenovo ने लॉन्च किया दुनिया का पहला पारदर्शी लैपटॉप, जानें कैसे हैं फीचर्स

MWC 2024 की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन ही Lenovo ने अपना लैपटॉप लॉन्च करके सभी को हैरान कर दिया है. 

Lenovo ने दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट लैपटॉप मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 (MWC 2024) में लॉन्च  किया है. जिसकी डिस्प्ले के आर-पार देखा जा सकता है.  

लेनोवो थिंकबुक ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले लैपटॉप में 17.3 इंच बेज़ल-लेस (55 प्रतिशत ट्रांसपेरेंसी) डिस्प्ले दी गई है. 

इस डिवाइस में माइक्रो LED स्क्रीन का इस्तेमाल किया है, जो 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसमें कीबोर्ड एरिया भी ट्रांस्पेरेंट रखा है.

ट्रांसपेरेंट लैपटॉप के अलावा, लेनोवो ने Artificial Intelligence Generated Content (AIGC) टेक्नोलॉजी को भी इंटिग्रेट किया है.

लैपटॉप में ट्रांसपेरेंट कीबोर्ड भी है जो फ्लोटिंग फुटपैड डिजाइन के साथ आता है. 

इस लैपटॉप के बैक पैनल पर एक कैमरा दिया गया है जो इमेज को पहचानने के लिए AI का इस्तेमाल करता है और लैपटॉप पर इसका डिजिटल वर्जन दिखेगा.

इसमें डिस्प्ले ही नहीं बल्कि कीबोर्ड का पैनल भी ट्रांस्पेरेंट है. इस पर Keys को लेजर से प्रोजेक्ट किाय जाता है. 

सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह लैपटॉप एक मॉडर्न डिवाइस है जो Windows 11 OS पर चलता है.