कभी फोर्ब्स की लिस्ट में छपता था इस अमीर का नाम, अब मांग रहा 'मौत की भीख'

जेट एयरवेज के संस्थापक रहे नरेश गोयल ने विशेष अदालत में हाथ जोड़कर कहा कि वह जिंदगी की आस खो चुके हैं.

नरेश गोयल ने कहा है कि इस स्थिति में जीने से बेहतर होगा कि वह जेल में ही मर जाएं.

नरेश गोयल केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में आरोपी हैं.

ईडी यानी ED ने कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. वे मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं.

आज नरेश गोयल हाथ जोड़कर मरने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन वक्त उनकी कंपनी भारत में नंबर पर थी.

कंपनी के प्लेन विदेश तक उड़ान भरते थे और कुछ साल पहले तक इनके विमानों की संख्या 100 से ऊपर थी.

एक वक्त उनका नाम फोर्ब्स के अमीरों की लिस्ट में था, लेकिन आज वो मौत की भीख मांगने पर मजबूर हो रहे थे.