Nissan ने पेश की ये दमदार कार, लिविंग रूम जैसा केबिन! 

निसान मोटर कंपनी लिमिटेड ने  Nissan Hyper Tourer को पेश किया है, जो एडवांस इलेक्ट्रिक-वाहन (ईवी) कांसेप्ट की सीरीज में तीसरा मॉडल है

निसान ने पहली बार इस मिनीवैन को जापान के बाहर किसी देश में शोकेस किया है. ये एक इलेक्ट्रिक ऑटोनॉमस ड्राइविंग कॉन्सेप्ट कार है, जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है.

इसे पहली बार जापान मोबिलिटी शो 2023 में दुनिया के सामने पेश किया गया था. तो आइये देखें कैसी ही ये इलेक्ट्रिक मिनी वैन. 

निसान के अनुसार, इस कॉन्सेप्ट एमपीवी का बाहरी हिस्सा इसके अंदर मिलने वाले आराम की भावना व्यक्त करता है, चिकने बॉडी पैनल और तेज कैरेक्टर लाइनिंग से बना है जो पारंपरिक जापानी सुंदरता को प्रदर्शित करता है.

हाई एयरोडायनामिक परफॉर्मेंस ईवी और ऑटो ड्राइव के कॉम्बिनेशन मिलता है. व्हाइट कुमिको पैटर्न हेडलाइट और सिग्नेचर लैंप के रूप में काम करती है

इसमें मिलने वाला बड़ा इंटीरियर निसान ईवी टेक्नोलॉजी विजन की बदौलत संभव हुआ है, जो इनोवेटिव कार पैकेजिंग बनाने के लिए कॉम्पैक्ट एलिमेंट और हाई पावर डेंसिटी ऑल-सॉलिड-स्टेट बैटरियों को इनोवेटिव बनाता है। 

ये एक ऑटोनॉमस व्हीकल है तो इसमें ड्राइवर सीट को भी 360-डिग्री घूमने की सुविधा दी गई है. ये आपको घर के भीतर लिविंग रूम में बैठने का अहसास कराता है.

इसमें फ्रंट और बैक सीट पर बैठने वाले चालक और यात्री अपनी सीट को चारों तरफ घूमा सकते हैं. जिससे यात्री और चालक दोनों फेस-टू-फेस बातें भी कर सकता है.

कंपनी का कहना है कि, बैटरियों को इस तरह से पैक किया गया है कि केबिन स्पेस में बिना किसी समझौते के सेंटर ऑफ ग्रेविटी को कम किया जा सके. 

कंपनी ने अभी इलेक्ट्रिक मिनीवैन से जुड़ी अन्य कोई तकनीकी जानकारी शेयर नहीं किया है. माना जा रहा है कि ये एक पावरफुल बैटरी पैक के साथ आएगी.