Nothing Phone 2A: जल्द लॉन्च होगा नथिंग का सस्ता फोन, जानें इसका फीचर्स
वन प्लस को टक्कर देने के लिए पीट लाऊ ने नथिंग फोन लॉन्च किया था, जिसके जरिए एप्पल को टक्कर देने तक की बात कही जाती है
इसका पहला फोन यानी नथिंग फोन वन काफी पॉपुलर हुआ था और दूसरा फोन ज्यादा कीमत के चलते पिट गया था.
अब नथिंग मीडियम रेंज में अफॉर्डेबल स्मार्टफोन लाने वाला है, जो कि लोगों को काफी पसंद आ सकता है.
नथिंग के इस फोन की लिस्टिंग AIN142 नाम से बीआईएस लिस्टिंग भी हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये फोन नथिंग फोन 2 ही हो सकता है
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये फोन 8GEN 1 प्रोसेसर और 8जीबी रैम के साथ आ सकता है और साथ ही इसमें 4500 mah की बैटरी भी मिल सकती है.
नथिंग फोन की बात करें तो इसका प्रोसेसर लोगों के बीच पॉपुलर हो सकता है, जो कि 2022 का फास्ट प्रोसेसर था.
इतना ही नहीं इस फोन के साथ भी नथिंग की सिग्नेचर वाली ग्लिफ लाइटिंग का फीचर आ सकता है,जो कि फोन का बड़ा अट्रैक्शन माना जाता है.