अब विंडो टिकट वाले रेल यात्रियों को नो टेंशन, रेलवे लागू करने जा रहा नया सिस्टम
रेल यात्रा के दौरान विंडो टिकट वालों को कोई टेंशन न हो इसके लिए रेलवे नया सिस्टम लागू करने जा रहा है
इससे यात्रियों को यात्रा पूरी होने तक टिकट की हिफाजत करने की जरूरत नहीं होगी
IRCTC के ई-टिकट की तरह विंडो टिकट भी मोबाइल के मैसेज पर मान्य होगा
जल्द ही यह व्यवस्था शुरू करने की तैयारी है
रेल आरक्षण में अब एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) सिस्टम आ रहा है
इस वजह से कई अहम बदलाव हो रहे हैं। उन्हीं में एक अहम बदलाव टिकटिंग सिस्टम को लेकर भी होगा
वर्तमान में जैसे आईआरसीटीसी द्वारा बुक कराया टिकट सिर्फ मैसेज पर ही मान्य हो जाता है
वैसे ही रेलवे आरक्षण काउंटर से भी टिकट लेने पर मोबाइल पर मैसेज पहुंचेगा जिस पर यात्रा मान्य होगी
इस सिस्टम के बदल जाने से सबसे अधिक सुविधा ये होगी कि टिकट खोने, फट जाने या छूट जाने जैसा कोई डर नहीं
होगा