मोदी सरकार ने क‍िसानों के ल‍िए शुरू की नई सुव‍िधा, अब पहले से आसान हो जाएगा यह काम

सरकार की तरफ से क‍िसानों के ल‍िए नई सुव‍िधा शुरू की गई है.

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पीएम किसान एआई-चैटबॉट (Kisan E-Mitra) लॉन्च किया.

इससे क‍िसानों को काफी मदद म‍िलेगी.

एआई चैटबॉट 'पीएम-किसान योजना' की दक्षता और पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक 'अहम' कदम है

जबकि किसानों को उनके सवालों के लिए 'त्वरित, स्पष्ट और सटीक' जवाब देता है.

एआई चैटबॉट को वन स्टेप फाउंडेशन और भाषिनी की मदद से डेवलप क‍िया गया है.

एआई चैटबॉट की शुरूआत का उद्देश्य किसानों को उपयोगकर्ता के अनुकूल और सुलभ मंच के साथ सशक्त बनाना है.

पहले स्‍टेप में, एआई चैटबॉट किसानों को उनके आवेदन की स्थिति, भुगतान विवरण, अपात्रता की स्थिति और अन्य योजना-संबंधित अपडेट से जुड़ी जानकारी देने में मदद करेगा.

पीएम-किसान मोबाइल एप्‍लीकेशन के जर‍िये सुलभ एआई चैटबॉट इंटीग्रेटेड है.