OMG! ये है देश की सबसे आलसी ट्रेन, 5 घंटे में तय करती है सिर्फ इतनी दूरी
देश में जब वंदे भारत ट्रेनें सैकड़ों किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही हैं. बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है. ऐसे में अगर आप से कहा जाए कि भारत में एक ऐसी भी ट्रेन है, जो बहुत आलसी है.
देश में एक ऐसी भी ट्रेन है जो बेहद ही धीमी रफ्तार से चलती है.
इस ट्रेन की रफ्तार जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
ये ट्रेन लगभग बैलगाड़ी की स्पीड से पटरियों पर दौड़ती है.
हम बात कर रहे हैं नीलगिरि माउंटेन रेलवे की। यह देश की सबसे आलसी ट्रेन है। इसकी टॉय ट्रेन नौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है.
ये ट्रेन 46 किमी का सफर पांच घंटे में पूरा करती है.
लेकिन इतनी कम स्पीड के बाद भी इसमें सफर करके लोगों का पैसा वसूल हो जाता है.
यह ट्रेन तमिलनाडु के नीलगिरि पर्वतों से गुजरती है. यानी इसे टेढ़े-मेढ़े पहाड़ी रास्तों से गुजरना पड़ता है.
यह ट्रेन नीलिगरि हिल की तलहटी पर बसे मेट्टूपलयम शहर से चलती है और खड़ी चढ़ाई से चलते हुए पहाड़ी शहर ऊटी तक जाती है.
नीचे उतरते समय यह एक घंटा कम समय लेती है. हालांकि रोड के रास्ते इस यात्रा में बहुत कम समय लगता है.