113 रुपये लालच, और लग गया 5 लाख का चूना
ऑनलाइन फ्रॉड आज के वक्त की एक बड़ी समस्या है. इसके चलते लोगों को मुसीबतों का सामाना करना पड़ता है.
दिल्ली बेस्ड डॉक्टर के साथ एक कैब बेस्ड ऐप से रिफंड लेने के चक्कर में चूना लगा दिया गया है.
113 रुपये लालच, और लगी 5 लाख की चपत113 रुपये लालच, और लगी 5 लाख की चपत
राइड की शुरुआत में किराया 205 रुपये दिखा रहा था, लेकिन, राइड खत्म होने पर किराया बढ़कर 318 रुपये दिखाने लगा.
बढ़े किराए पर सवाल उठे तो ड्राइवर ने कस्टमर केयर से बात करने को कहा. कृपया कस्टमर केयर से बात करें.
कैब का नंबर सर्च करने को लेकर उन्हें एक नंबर मिला, जिसे पीड़ित ने कंपनी का नंबर माना.
जैसे ही रिफंड के लिए पीड़ित ने साइन इन किया और ओटीपी डाला तो उसके पैसे कट गए.
113 रुपये के रिफंड के चक्कर में पीड़ित के 5 लाख रुपये लुट गए और अब उसकी मदद करने वाला कोई नहीं है.