लाइक किया था सोशल मीडिया पोस्ट, बैंक से निकले 20 लाख रुपये!

अब सोशल मीडिया पर स्कैम अलग ही स्तर पर चला गया है जो कि खतरनाक है.

कृष्णनकुट्टी कुन्नुबारम के 40 साल के इंजीनियर अविनाश के साथ अब बड़ा फ्रॉड हो गया है.

अविनाश को एक अनजान नंबर से मैसेज आया और कहा गया कि कुछ ऑनलाइन टास्क पूरा करके वे एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं,

अविनाश ने टास्क पूरे किए और पैसे मिले लेकिन फिर अविनाश इसके साथ ही उन्हें झटका लगा.

अविनाश ने पेड टास्क के लिए कुल 20.32 लाख रुपये निवेश किए, लेकिन उन्हें रिटर्न कुछ नहीं मिला.

अविनाश ने पैसा मांगा लेकिन नहीं मिला. 3 जनवरी को साइबर पुलिस में इसकी शिकायत की है.

पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन खास बात यह है कि लोगों को ऐसे नंबर पर विश्वास नहीं करना चाहिए.

लोगों को गलती से भी ऐसे पैसे निवेश नहीं करना चाहिए जो कि वापस मिलना असंभव है.