एक लाख रुपए के यूपीआई ऑटो पेमेंट पर नहीं लगेगा ओटीपी, आरबीआई बदलेगा नियम

यूपीआई ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शन लेकर देश के केंद्रीय बैंक ने बड़ी राहत देने रहा है.

रिजर्व बैंक ने ओटीपी बेस्ड बेस्ड रेकरिंग पेमेंट की लिमिट में इजाफा करने जा रहा है.

अब इसे 15 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख करने का फैसला किया गया है.

इसका मतलब है कि एक लाख रुपए तक की पेमेंट पर ओटीपी की जरुरत नहीं होगी.

लेकिन आरबीआई ने इस सुविधा को सिर्फ कुछ पेमेंट्स के लिए लागू करेगा. सभी तरह के पेमेंट्स के लिए लागू नहीं किया गया जाएगा.

आखिरी बार जून 2022 में इसमें बदलाव देखने को मिला था. तब इसकीर लिमिट को 5 रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए तक कर दी गई थी.

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने एडिशनल फैक्टर ऑथेंटिकेशन के बिना स्पेफिक ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई ऑटो पेमेंट की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.

घोषणा के अनुसार, 1 लाख रुपये तक के पेमेंट के लिए ओटीपी की जरुरत नहीं होगी.

यह नई लिमिट केवल म्यूचुअल फंड सब्सक्रिप्शन, इंश्योरेंस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और क्रेडिट कार्ड रीपेमेंट के लिए लागू किया गया है.