RBI एक्शन के बाद Paytm पेमेंट बैंक के डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें वजह
पेटीएम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आरबीआई की बैन के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.
अब ताजा मामले में कंपनी के डायरेक्टर ने पेटीएम पेमेंट बैंक से इस्तीफा दे दिया है. जिसे कंपनी की ओर से कंफर्म कर दिया गया है.
मंजू अग्रवाल को जो पेटीएम पेमेंट बैंक की डायरेक्टर थी. उन्होंने 1 फरवरी को अपना इस्तीफा बोर्ड को सौंप दिया था.
यह कहा गया था कि आरबीआई की तरफ से बैन किए जाने के कारण मंजू अग्रवाल ने इस्तीफा दिया है.
दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक नें जनवरी के अंतिम ह्फ्ते में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक नए ग्राहक जोड़ने पर बैन कर दिया गया था.
इसके लिए आरबीआई ने कंपनी को 29 फरवरी तक का समय दिया था.
इससे पहले भारत सरकार ने इस कंपनी की चीन से रिश्तों पर भी जांच बिठाई है.
सरकार पेटीएम पेमेंट बैंक में चीन के विदेशी निवेश की जांच करने में जुट गई है.
इससे पहले पिछले हफ्ते ही कंपनी ने अपने ई-कॉमर्स बिजनेस का भी नाम बदल दिया था. पेटीएम ई-कॉमर्स का नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स किया गया था.