ChatGPT और Google से भी बेहतरीन है ये AI चैटबॉट
एक वक्त था जब हम जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करते थे लेकिन ओपन AI आज के वक्त ज्यादा पॉपुलर हो रहा है.
जैटजीपीटी के आने के बाद गूगल ने Bard नाम के चैटबॉट का ऐलान किया था
इन सबके बीच अब एक नया एआई आ गया है जो कि Perplexity है.
इस प्लेटफॉर्म पर कुछ भी सर्च करने पर अच्छे रिजल्ट्स मिलते हैं.
चैटजीपीटी का वर्जन 2021 का है जबकि चैटजीपीटी 4 अपडेटेड होने के चलते पेड है.
गूगल औऱ जैटजीपीटी से अलग Perplexity ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स फ्री में ही दे रहा है.
इसके लिए आपको Perplexity.ai सर्च करना होगा और आप इसका ऐप भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
बता दें कि Perplexity का पेड वर्जन भी आता है. इसके अलावा इसमें लाइब्रेरी का ऑप्शन भी है
इसके चलते गूगल के डिस्कवर की तरह ही इस पर भी डिस्कवर पर ट्रेंडिंग चीजें सर्च कर सकते हैं.