द‍िवाली से पहले आएगी पीएम क‍िसान की 15वीं क‍िस्‍त, इन क‍िसानों को नहीं म‍िलेगा फायदा

देश के 8 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों को द‍िवाली से पहले पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 15वीं क‍िस्‍त म‍िलने की उम्‍मीद है.

मोदी सरकार का प्‍लान क‍िसानों के खाते में द‍िवाली से पहले पैसा भेजने का है.

हर बार की तरह इस बार भी देश के करोड़ों क‍िसान पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 15वीं क‍िस्‍त से वंच‍ित रह सकते हैं.

ऐसे क‍िसानों के खाते में पैसा नहीं आएगा ज‍िनका अकाउंट अलग-अलग पोर्टल से ल‍िंक नहीं हुआ है.

प‍िछले द‍िनों सरकार की जानकारी में आया क‍ि कुछ अपात्र क‍िसान भी सरकार की योजना का फायदा उठा रहे हैं.

इसके बाद क‍िसानों के सत्‍यापन के ल‍िए ईकेवाईसी की प्रक्र‍िया शुरू की गई.

इसके ल‍िए भूलेख सत्‍यापन के अलावा आधार सीड‍िंग भी जरूरी है. ईकेवाईसी प्रोसेस शुरू हुए काफी समय बीत चुका है.

सालों पहले शुरू होने के बावजूद अभी तक सभी क‍िसानों की यह प्रक्र‍िया पूरी नहीं हो पाई है.

 अगर आपका भी अभी तक ई-केवाईसी नहीं हुआ है तो आप इस तरह अपनी प्रक्र‍िया को पूरा कर सकते हैं.