मोदी सरकार की इन योजनाओं से सीधे बैंक में आ रहा पैसा, फटाफट उठाएं फायदा
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं.
इन योजनाओं का लाभ भी आम जनमानस को खूब हुआ है. इनमें से ज्यादातर योजनाओं का लक्ष्य गरीबों को गुणवत्तापूर्ण जीवन मुहैया कराना है.
ज्यादातर स्कीम्स में केंद्र सरकार की ओर से लोगों को सीधा उनके बैंक खाते में आर्थिक मदद मुहैया करवाई जा रही है.
चाहे वह किसी योजना के तहत मिलने वाले पैसे हों या फिर सब्सिडी के पैसे, सबकुछ डीबीटी के जरिए सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा हो रहा है.
आवास योजना, उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी कई अन्य योजनाएं हैं जो गरीबों के लिए खुशियां लेकर आई हैं.
मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना में वंचितों को 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है.
पीएम किसान स्कीम के तहत केंद्र सरकार की ओर से किसानों के बैंक खाते में एक साल में 6 हजार रुपये जमा किए जाते हैं.
मुद्रा ऋण योजना: इस स्कीम के जरिए सरकार की ओर से स्टार्टअप को अलग-अलग कैटेगरी के लिहाज से लोन उपलब्ध करवाया जाता है.
अटल पेंशन योजना : इस स्कीम के तहत 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की आयु वाले लोग इंवेस्टमेंट कर सकते हैं.