मेरठ के बाद अब इस रूट पर दौड़ेगी रैपिड रेल!

दिल्ली और मेरठ के बीच रैपिड रेल का संचालन शुरू हो चुका है.

रैपिड रेल के प्रस्तावित अन्य रूटों में सबसे पहले रूट दिल्ली पानीपत और दिल्ली अलवर रूट हैं 

बता दें कि रैपिड रेल के जरिए दो दिन में 10 हजार लोगों ने यात्रा की है. 

इसे ट्रांसपोर्टेशन के लिहाज से अहम माना जा रहा है. 

इतना ही नहीं, इसके जरिए सफर सस्ता और आरामदायक भी हो गया है. 

अब दिल्ली सरकार केंद्र से दिल्ली अलवर रूट पर रैपिड रेल प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत कर रही है. 

बता दें कि हरियाणा और राजस्थान दोनों ने ही इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी सहमति जाहिर कर दी है. 

दिल्ली अलवर रैपिड रेल का काम तीन चरणों में पूरा किया जाएगा. 

पहले दिल्ली गुरुग्राम फिर गुरुग्राम से बहरोड़ नीमराना और फिर नीमराना से अलवर तक का सफर तय होगा.