अब रिलेशनशिप का भी होगा इंश्योरेंस! मिलेगा 10 गुना रिटर्न, जानें ये अनोखा प्लान

'लाइफ इंश्योरेंस' और 'हेल्थ इंश्योरेंस' तो हम सभी जानते हैं — कई लोग इन्हें ले भी चुके होंगे. लेकिन अब एक नई और हैरान कर देने वाली चीज सामने आई है: रिश्तों का बीमा.

जी हां, Zikilove नाम की एक कंपनी ने एक अनोखा दावा किया है कि वह अब कपल्स को रिलेशनशिप इंश्योरेंस उपलब्ध करा रही है.

कंपनी का कहना है कि यह एक बेहद आसान कॉन्सेप्ट है — कपल्स को पांच साल तक हर साल एक निश्चित प्रीमियम भरना होगा.

अगर यह रिश्ता 5 साल तक टिकता है और शादी हो जाती है, तो कंपनी उस कपल को उनके कुल निवेश का 10 गुना अमाउंट वापस करेगी.

ये पैसा वे अपनी शादी के खर्चों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन सवाल ये उठता है — अगर रिश्ता बीच में ही खत्म हो जाए तो?

Zikilove का कहना है कि ऐसी स्थिति में, यानी अगर कपल का ब्रेकअप हो जाता है और वे शादी तक नहीं पहुंचते, तो उन्हें कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा. यानी प्रीमियम पूरी तरह डूब जाएगा.

कंपनी का तर्क है कि आजकल रिश्ते लंबे समय तक नहीं टिकते, और इसी कारण से ये बीमा कपल्स को अपने रिश्ते में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रेरित कर सकता है.

हालांकि, एक दिलचस्प बात ये भी है कि इस 'रिलेशनशिप इंश्योरेंस' का वीडियो पहली बार 1 अप्रैल को रिलीज़ किया गया था और इसी वजह से कई लोग इसे अप्रैल फूल का मज़ाक भी मान रहे हैं.