26 जनवरी पर परेड के मिलेंगे ऑनलाइन टिकट, जानें कैसे करें बुकिंग

26 जनवरी को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. यह भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पर्व है.

इस दिन देश भर में बड़े-बड़े समारोह आयोजित किए जाते हैं, जिनमें सबसे प्रमुख दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड है.

गणतंत्र दिवस परेड के टिकट रक्षा मंत्रालय के वेब पोर्टल www.aamantran.mod.gov.in पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं.

टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.

रजिस्ट्रेशन करने के बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इस ओटीपी का इस्तेमाल करके आपको अकाउंट वेरिफाई करना होगा.

इसके बाद आप परेड देखने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. रिपब्लिक डे परेड के टिकट की कीमत ₹20 से ₹500 तक है.

टिकट की कीमत आपकी सीट की स्थिति पर निर्भर करती है. ₹500 का टिकट लेने पर VVIP सीट से पीछे की सीट मिलेगी.

इसके अलावा ₹100 और ₹20 रुपये का टिकट भी मिलेगा. रिपब्लिक डे परेड देखने के लिए सरकारी आईडी ले जाना जरूरी है.