किसानों के खाते में आएंगे 2 लाख रुपए, इस बात के लिए मिलेगा ये बोनस
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई गारंटियों को पूरा करने का प्रयास हो रहा है.
इसके तहत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर एक और गारंटी के तहत किसानों को दो साल के बकाया बोनस का भुगतान किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति और किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की 3100 रुपए में खरीदी के वादे को तेजी से अमल किया है.
इसके बाद अब राज्य के 18 लाख से अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर राज्य के किसानों को धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा.
यह कदम किसानों को सुधारित मौसम में उचित मायने में मदद करेगा और उन्हें सुरक्षित माहौल में अधिक आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा.
राज्य के किसानों को दो वर्षों के बकाया भुगतान का वादा सरकार ने किया था. इस वादे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री साय के निर्देश के अनुसार, कृषि विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
इस बोनस राशि के भुगतान का कार्यक्रम 25 दिसंबर को राज्य स्तर से लेकर विकासखंड स्तर पर शुरू किया जाएगा.