गूगल का बड़ा एक्शन सबसे पहले गूगल 1 सितंबर 2024 को नई प्ले स्टोर पॉलिसी लागू करेगा, जिसके बाद हजारों लो क्वालिटी ऐप्स प्ले स्टोर से हट जाएंगे.
आधार कार्ड UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) की ओर से 10 साल पुराने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट किया जा रहा है. इसकी डेडलाइन 14 सितंबर 2024 है
यानी इस दिन तक 10 साल पुराना आधार My Aadhaar पोर्टल पर जाकर फ्री में अपडेट किया जा सकता है. ये सुविधा ऑनलाइन ही दी जा रही है. आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट कराने पर 50 रुपये का सेवा शुल्क देना होता है.
फर्जी कॉलों पर सख्ती 1 सितंबर से धोखाधड़ी कॉल्स और संदेशों पर सख्ती शुरू होगी. टेलीमार्केटिंग कंपनियों को 30 सितंबर तक एक नई ब्लॉकचेन-आधारित प्रणाली पर शिफ्ट होना होगा, जिससे सुरक्षा बढ़ेगी और स्पैम कॉल्स कम होंगे.
क्रेडिट कार्ड नियम सितंबर में नए क्रेडिट कार्ड नियम लागू होंगे. HDFC बैंक ने यूटिलिटी बिल पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा तय कर दी है, और IDFC फर्स्ट बैंक ने भुगतान के नियमों में बदलाव किए हैं.
महंगाई भत्ते में बढ़त केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इस सितंबर में महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. अभी सरकारी कर्मचारियों को 50% महंगाई भत्ता (DA) दिया जा रहा है.