OpenAi में होगी Sam Altman की वापसी, हो गया बड़ा फैसला
OpenAI में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के दिग्गज सैम ऑल्टमैन के निकाले को लेकर बवाल मचा था.
कंपनी के कर्मचारियों ने बोर्ड मेंबर्स को धमकी दी थी, कि अगर वो वापस आए, तो सभी रिजाइन कर देंगे.
अब OpenAI के बोर्ड मेंबर्स ने इस मामले में अपना ही फैसला वापस ले लिया है.
ऐसे में अब एक बार फिर सैम ऑल्टमैन की कंपनी में फिर वापसी होगी.
सैम ऑल्टमैन ओपनआई के सीईओ बनेंगे और उनकी वापसी नए एग्रीमेंट के तहत होगी.
सैम ऑल्टमैन ने खुद अपने कंपनी का सीईओ बनने की जानकारी दी है. उन्होंने इसको लेकर खुशी जाहिर की है.
बता दें कि OpenAI विवाद के चलते खबरें आई थीं कि सैम माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करने वाले हैं.
इसको लेकर सत्या नडेला ने एक पोस्ट भी किया था लेकिन अब ये सारी बातें सैम की वापसी के चलते हवा हो गई है.