सैमसंग ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A05s लॉन्च कर दिया है.
गैलेक्सी ए05एस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 6.7 इंच LCD डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
हैंडसेट के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. ये फोन लाइट ग्रीन, लाइट वॉयलेट और ब्लैक कलर में आता है.
सैमसंग गैलेक्सी ए05एस में 6.7 इंच PLS LCD डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन फुलएचडी (1080 × 2400 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले इनफिनिटी-U नॉच के साथ आती है.
लॉन्च हुए नया सैमसंग के स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 GPU दिया गया है.
इस फोन में 6 जीबी इनबिल्ट रैम दी गई है. हैंडसेट में 6 जीबी तक एक्सटेंडेड रैम का ऑप्शन मिलते हैं. डिवाइस में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है.
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI 5.1 Core के साथ लॉन्च किया गया है. हैंडसेट को ऐंड्रॉयड 14 और ऐंड्रॉयड 15 पर अपग्रेड किया जाएगा.
इसमें अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलेंगे. सैमसंग के फोन में बैक पैनल पर LED फ्लैश दिया गया है
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. गैलेक्सी ए05एस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सैमसंग गैलेक्सी ए05एस का डाइमेंशन 168.0 × 77.8 × 8.8mm और वजन 194 ग्राम है. सैमसंग के इस फोन में 3.5एमएम ऑडियो जैक और डॉल्बी एटमस ऑडियो सपोर्ट भी है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल- सिम, 4G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी 2.0, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.