Samsung ने लॉन्च किए AI फीचर्स वाले Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus, जानें खूबियां

पिछले कुछ समय से सैमसंग के गैलेक्सी एस24 सीरीज की जबरदस्त चर्चा चल रही थी.

वहीं सैमसंग ने अमेरिका के कैलिफॉर्निया में स्थिक SAP सेंटर में अपना इवेंट सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित किया

इस इवेंट के दौरान सैमसंग ने अपने तीन शानदार प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन लो लॉन्च किया

फोन के नाम Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus, और Samsung Galaxy S24 Ultra है

खास बात तो ये है कि सैमसंग ने अपने नए S सीरीज के फोन को Galaxy AI के साथ लॉन्च किया है, जैसे लाइव ट्रांसलेट, नोट असिस्ट, और सर्कल टू सर्च

इस सीरीज में डायनमिक AMOLED 2X डिस्पले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है  रेट के साथ आता है.

बता दें सैमसंग गैलेक्सी S24 में 8GB RAM जबकि सैमसंग गैलेक्सी S24 प्लस और S24 अल्ट्रा 12B RAM तक के टॉप वेरिएंट के साथ लॉन्च किए गए हैं

सैमसंग गैलेक्सी S24 के पहले वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर (करीब 65,500 रुपये) है और इसके दूसरे कीमत: 849 डॉलर (करीब 70,600 रुपये) है

वहीं सैमसंग गैलेक्सी S24 Plus के पहले वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर (करीब 81,000 रुपये) है और इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,119 डॉलर (करीब 93,100 रुपये) है